चंडीगढ़: हरियाणा विधानभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की एक खास बैठक जारी है। इस बैठक में प्रदेश के सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। हरियाणा अब तक को अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ चुनाव आयोग के सीनियर डिप्टी इलेक्शन इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना की मौजूदगी में चंडीगढ़ में ये बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ-साथ इस बैठक में सभी जिलों के जिला अधिकारी एवं एसपी बैठक में मौजूद हैं।
ये बैठक तीन चरणों में चलेगी। पहले चरण में हरियाणा चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक हो रही है। दूसरे चरण में सभी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक अपनी तैयारियों की रिपोर्ट देंगे और तीसरे और अंतिम चरण में शाम को हरियाणा के मुख्य सचिव, गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक की बैठक होगी। इस बैठक में कई अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: