चंडीगढ़: हरियाणा के उन 17 विधायकों में से कई विधायकों के बुरे दिन आ सकते हैं जिन्होंने ढाई साल पहले खट्टर सरकार गिराने का प्रयास किया था। हरियाणा अब तक को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि ऐसे विधायक-शाह, सीएम और संघ के निशाने पर हैं और कइयों की टिकट पर कैंची चल सकती है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी कोर टीम के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख पदाधिकारी भी इन विधायकों को दोबारा चुनावी मैदान में उतारने के हक में नहीं हैैं। अब ये विधायक अपने टिकट बचाने के लिए संघ की शरण में हैं और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष अपनी सफाई पेश करने की कोशिश कर रहे हैैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले खट्टर सर्कार गिराने का प्लान प्रदेश के कुछ विधायकों ने बनाया था। उस समय कहा जा रहा था कि यूपी विधानसभा चुनावों के पहले प्रदेश में सीएम बदल दिया जाएगा। कुछ नेता सीएम बनने की तैयारी में जुट गए थे। अब ऐसे नेता संघ के निशाने पर सबसे ज्यादा हैं।
Post A Comment:
0 comments: