चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा की टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम अफवाहें चल रही हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा वर्तमान सांसदों के परिजनों को टिकट नहीं देगी। बताया जा रहा है कि कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इस अफवाह के बाद सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के परिजनों के होश उड़ने जायज हैं खासकर ऐसे नेताओं के जो कई वर्षों से पार्टी में हैं। अफवाह ये भी है कि अगर ऐसा हुआ तो जिताऊ नेता भाजपा छोड़ आजाद मैदान में उतर सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो कल की बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि पार्टी किसी मंत्री का टिकट नहीं काटेगी और अधिकतर विधायकों को भी टिकट दिया जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि लगभग डेढ़ दर्जन विधायकों की टिकट कर सकती है लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अधिकतर विधायकों को टिकट मिलेगी। दो-चार विधायकों की टिकट ही कट सकती है। दूसरे दलों से भाजपा में आये विधायकों और पूर्व विधायकों में उन्ही को टिकट दिया जायेगा जो जिताऊ होंगे। 90 सीटों में से 60 सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से वापस आने के बाद 29 सितम्बर को भाजपा संसदीय समिति की बैठक होगी जिसके बाद पहले लिस्ट जारी की जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: