चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख के एलान के ठीक बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि नामांकन भरने के दिन के पहले ही भाजपा उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए होमवर्क चल रहा है। जल्द प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला किसी एक दल से नहीं बल्कि अलग- अलग सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों से होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार तक नहीं हैं। सीएम ने इस बात का खंडन किया कि कुछ लोग पार्टी की टिकट बेंचने का प्रयास कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: