चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा की टिकट के लिए घमासान मचा हुआ है। किसी-किसी सीट से 15 से ज्यादा नेताओं ने टिकट का दावा ठोंका है और कोई भी नेता अपने आपको सामने वाले से 19 मानकर नहीं चल रहा है बल्कि खुद को सामने वाले 21 बता रहा है। कई दिन पहले लगभग 50 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग चुकी थी लेकिन अब तक उन नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि 21 सितम्बर को भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी और इस बैठक में उम्मीदवारों के बारे में चर्चा होगी।
टिकट के लिए प्रदेश के तमाम नेता दिल्ली और चंडीगढ़ का चक्कर लगा रहे है। कुछ मैदान में भी हैं जो अपने क्षेत्र महा जन संपर्क अभियान चला रहे हैं। कई क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिस पर भाजपा हाईकमान की भी नजर है। शाह- सीएम और संघ का सर्वे जारी है ,माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में सर्वे रिपोर्ट दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: