चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा भाजपा की पहली लिस्ट 25 सितम्बर के बाद घोषित की जा सकती है उसके पहले प्रदेश में महा सर्वे चल रहा है। ये महा सर्वे इसलिए है क्यू कि प्रदेश की लगभग 40 विधानसभा सीटों पर एक-एक सीट पर दर्जनों नेता टिकट के दावेदार हैं और पार्टी को डर है कि टिकट वितरण के बाद कहीं बगावत न शुरू हो जाए और ये महा सर्वे इसलिए भी है क्यू कि सीएम मनोहर लाल अलग सर्वे करवा रहे हैं। अमित शाह की अलग सर्वे टीम है और आरएसएस ने सर्वे की अपनी अलग टीम बना रखी है। तीनों टीमें हर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं।
भाजपा इस समय महा जनसम्पर्क अभियान चला रही है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन तक हरियाणा के प्रवास पर रहेंगे। नड्डा आज कुरुक्षेत्र व 17 को झज्जर में कार्यक्रम होंगे। भाजपा ने आज रादौर में पिछड़ा वर्ग और 17 सितंबर को खरखौदा में दलित सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिनमें जेपी नड्डा शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी में टिकटों के बढ़ते दावेदारों के चलते भाजपा ने त्रि-स्तरीय सर्वे शुरू कराया है।
Post A Comment:
0 comments: