चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अब कभी भी आचार संहिता लग सकती है। माना जा रहा है कि श्राद शुरू होने से पहले चुनावों की घोषणा हो जाएगी। चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा जल्द अपने उम्मीदवार मैदान उतार देगी। सूत्रों की मानें 50 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक या पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं वहाँ का सर्वे करवाया जा रहा है और वहां के कार्यकर्ताओं के फीडबैक लिए जा रहे हैं। जल्द ही दिल्ली या रोहतक में एक बैठक होगी जिसमे उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाईं जाएगी। सूत्रों की मानें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये गए हैं जबकि चार सीटों पर पेंच फंसा है।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 व 17 सितंबर को राज्य का दौरा करेंगे और रोहतक व हिसार में बैठकें करके चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद कभी भी भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। भाजपा अब डोर-टू-डोर अभियान शुरू करने वाली है और एक बड़ी रणनीति बनाई जा रही है ताकि मिशन 75 सफल हो सके।
Post A Comment:
0 comments: