नई दिल्ली: हरियाणा भाजपा के सैकड़ों नेताओं के लिए वो घड़ी आ गई जिसका उन्हें इंतजार था। नई दिल्ली में
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए पार्टी प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित हरियाणा के सीएम सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। बैठक में अमित शाह द्वारा बनाये गए हरियाणा भाजपा के उम्मीदवारों का पैनल पीएम मोदी के सामने रख दिया गया है। पैनल में किसी विधानसभा सीट से सिर्फ एक ही नाम है तो किसी से तीन नाम हैं। करनाल से सिर्फ एक ही नाम है वो सीएम का है।
पहली लिस्ट में लगभग सभी केबिनेट मंत्रियों और 30 से ज्यादा विधायकों के नाम घोषित हो सकते हैं। सभी 90 सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के नामों पर आज मनन होगा और कुछ सीटों पर अगर पेंच फंसता है तो लगभग 65 नेताओं का नाम पहली लिस्ट में होगा। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि पहली लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नामों की भी घोषणा की जा सकती है। फ़िलहाल बैठक में मंथन जारी है। कहा जा रहा है कि रात 9: 30 बजे पहली लिस्ट पहली लिस्ट जारी की जाएगी। रात 9: 30 बजे जगत प्रकाश नड्डा और नरेंद्र तोमर मीडिया से बात कर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे। पीएम के हाँथ में लिस्ट देख प्रदेश के सैकड़ों भाजपा नेताओं का दिल-धक्-धक् कर रहा है। न जाने अब क्या होगा।
Post A Comment:
0 comments: