चंडीगढ़: 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मतदान के लिए आज नामांकन का दूसरा दिन है। कल अधिकारी नामांकन भरने वाले नेताओं की राह देखते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा। श्राद होने के कारण नेता अभी नामांकन नहीं भर रहे हैं लेकिन कल से नवरात्री शुरू हो रहे हैं और कल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हरियाणा भाजपा की बात करें तो कल पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा के दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे। सूत्रों की मानें तो अब भी लगभग 50 सीटों के उम्मीदवारों के ही नाम फाइनल हुए हैं। कल अगर सब कुछ ठीक रहा तभी सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान होगा। अगर कहीं पेंच फंसा तो भाजपा दो बार में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।
इस समय सीएम मनोहर लाल सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेता और संभावित उम्मीदवारों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। पार्टी के सभी विधायक दिल्ली में ही देखे जा रहे हैं और हर प्रयास कर रहे हैं कि उनकी टिकट न काटी जाये। कहा जा रहा है कि लगभग एक दर्जन विधायकों की टिकट कटेगी जिसके बाद सभी विधायक दिल्ली पहुँच गए और वहीं डटे हैं। कल की अहम् बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ़ अनिल जैन, विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर व सहप्रभारी भूपेंद्र सिंह के अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो कल भाजपा अपने उम्मीदवारों की कम से कम पहली लिस्ट जरूर जारी कर देगी।
Post A Comment:
0 comments: