चंडीगढ़: 21 अक्टूबर को मतदान है और बीच में दशहरे का त्यौहार ऐसे में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो के पास प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं है और अगर बीच में बारिश वगैरा हो गई तो कई-कई दिन तक प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे क्यू कि हरियाणा का अभी इतना विकास नहीं हुआ है कि आधे घंटे की बारिश के बाद प्रत्याशी किसी गली मोहल्ले में जाकर प्रचार कर सकें। बिना बारिश के ही प्रदेश के तमाम शहरों में सीवर का गन्दा पानी भरा रहता है।
ताजा जानकारी मिल रही है कि हरियाणा भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों के नाम 29 तारीख को सार्वजनिक कर देगी यानि सभी 90 उम्मीदवारों के नामों का एलान 29 तारीख को ही हो जाएगा। आज दिल्ली में जारी भाजपा की अहम् बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने मीडिया को बताया कि हम 29 तारीख को सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देंगे। बैठक ,में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के प्रभारी डॉ अनिल जैन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी नरेंद्र तोमर और सह प्रभारी भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे। बराला ने बताया कि किसी विधायक मंत्री सांसद के परिवार को टिकट नहीं दी जाएगी। बीजेपी आलाकमान का है जो देश भर में लागू है।
Post A Comment:
0 comments: