नई दिल्ली: हरियाणा के लगभग 200 भाजपा नेताओं की आँखें दिल्ली पर टिकी हैं जहाँ अभी कुछ देर पहले भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही थी। जिन भाजपा नेताओं को टिकट मिलनी है उनके नाम पर मोदी शाह की मुहर लग चुकी है और संभव है कुछ मिनट बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एक एक उम्मीदवार के बारे में चर्चा की जिसके बाद बैठक लगभग 8 बजे ख़त्म हुई।
अब इन्तजार किया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला या कोई अन्य नेता मीडिया के सामने आकर प्रत्याशियों के नामों को सार्वजनिक करेगा। हरियाणा की सभी 90 सीटों से लगभग 200 भाजपा नेताओं के नाम इस पैनल में शामिल थे। कहीं से दो तो कहीं से तीन नेताओं के नाम थे। बाहर से भाजपा में आये दूसरे के कई नेताओं का नाम पहली लिस्ट में घोषित हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: