चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के 90 दूल्हों का इन्तजार जितना प्रदेश के लोगों को है उतना इन दूल्हों को भी है और हाल में अनिल जैन भाजपा कार्यकर्ताओं से कह चुके हैं कि हम जिसे दूल्हा बनाएं आप लोग उसके पीछे बाराती बनकर लग जाना और नाचते गाते जीत रूपी दुल्हन लेकर लौटना। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान आया है कि नवरात्री के पहले दिन भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी। नवरात्रि 29 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं और सीएम के मुताबिक इसी दिन भाजपा के लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
सीएम ने कहा है कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है और हम आराम से उम्मीदवारों का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की टिकट के अधिकतर दावेदार हैं लेकिन ये हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। सीएम के मुताबिक आज शाम चुनाव समिति की बैठक में भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: