Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांस्टेबल को 3000, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर 4000 रुपये वार्षिक भत्ता देंगे खट्टर

Good-news-By-Haryana-Govt
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़, 14 सितम्बर- हरियाणा सरकार ने वर्दी के बदले पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल से लेकर हेड कांस्टेबल तक के पुलिसकर्मियों को 3000 रुपये सालाना और सहायक सब इंस्पेक्टर के पद से इंस्पेक्टर के पद तक 4000 रुपये वार्षिक भत्ता देने का फैसला किया है। ।
         वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 14.61 लाख रुपये कुल वित्तीय बोझ पडेगा। 

हरियाणा सरकार ने सहायक प्रबंधक (एमआईएस) के पारिश्रमिक को 22,050 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 36,050 रुपये प्रति माह करने का फैसला किया है। यह लाभ 1 अप्रैल, 2019 से स्कूल सूचना प्रबंधक (एसआईएम) के 1487 पदों को दिया जाएगा।
        वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एसआईएम के पारिश्रमिक में 64 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है और इसमें 1000 रुपये का चिकित्सा भत्ता भी शामिल है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 12.20 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। 

 हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस की कमांडों विंग में 23 सब-इन्सपैक्टर (पुरूष) के पद भरे जाएंगे। इन पदों हेतु एक प्रस्ताव को आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस की कमांडों विंग में 23 सब-इन्सपैक्टर (पुरूष) के पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाएंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: