फरीदाबाद: खेड़ी पुल थाने में दर्ज केस में लापता किशोरी का शव पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपित जिसका नाम वसीम है उसकी निशानदेही पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामद किया था। इसके बाद हत्याकांड में मुख्य आरोपित प्रदीप को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपित को क्राइम ब्रांच-85 ने कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
गिरफ्तार आरोपित का विवरण :-
1) प्रदीप कुमार पुत्र नरेंद्र निवासी गांव खेड़ा थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश । हाल किराएदार मकान नंबर 756 ए ब्लॉक नागर कॉलोनी भतोला गौरव का मकान थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद ।
2) वसीम उर्फ तोषिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी पिसाय डेटा थाना जिला खुर्जा उत्तर प्रदेश । हाल किराएदार सिक्का गैस एजेंसी के पास जीवन नगर भारत कॉलोनी थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद.।
Post A Comment:
0 comments: