चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के एक विवादित बयान के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। कांग्रेसी नेता गौरव ढींगड़ा ने अनिल विज को जबाब देते हुए कहा कि विज सीएम बनने का सपना देख रहे थे लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ तो उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। आपको बता दें कि केबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को लंगड़ा घोड़ा और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को रिजेक्ट माल कहा है और कहा कि लंगड़े घोड़े और रिजेक्ट माल पर सवार होकर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है। विज ने कहा कि हाल में ये दोनों चुनाव हार गए थे और दोनों रिजेक्ट माल हैं।
विज के इस बयान के बाद गौरव ढींगड़ा ने कहा कि इन्होने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए पूरे हरियाणा को बीमार बना दिया है। प्रदेश की सरकारी अस्पतालों का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य मंत्री पूरे पांच साल घर में बैठ ट्विटर पर विवादित ट्वीट करने के अलांवा कुछ और नहीं किया। गौरव ने कहा कि भाजपा का नारा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और इनके एक मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा जी को रिजेक्ट माल बता रहे हैं जिससे साबित होता है कि भाजपा महिलाओं की इज्जत नहीं करती है। गौरव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्ता के नशे में चकनाचूर हैं। अब इन्हे इतना घमंड आ गया है कि ये पागलों जैसी हरकतें करने लगे हैं। गौरव ने कहा कि हरियाणा की अस्पतालों का तो इन्होने कचूमर निकाल लिया है इन्हे किसी और राज्य के अच्छे अस्पताल में जाकर इलाज अपना इलाज करवाना चाहिए। आपको बता दें कि गौरव धींगड़ा को कल हरियाणा कांग्रेस ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का कोर्डिनेटर बनाया था।
Post A Comment:
0 comments: