Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विकास चौधरी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार कर सस्पेंड किया गया सिपाही राजू

Faridabad-vikas-chaudhary-murder
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद:  के.के राव पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश पर ए.सी.पी क्राईम अनिल यादव के द्वारा कौशल से की गई गहनता से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है।  विकास चौधरी हत्या के षडयंत्र में 120 बी आई.पी.सी के तहत हवलदार राजू को गिरफतार कर पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। 

ए.सी.पी क्राईम  अनिल यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी राजू, कौशल, सचिन खेड़ी, अमित डागर नहारपुर रूपा, नीरज फरीदपुर और प्रदीप धारीवाल निवासी कच्चा बदरपुर के संपर्क में था।  आरोपी राजू कौशल की गिरफतारी से कुछ समय पहले तक कौशल के संपर्क में था और सचिन खेड़ी की गिरफतारी से पहले भी संपर्क में था। आरोपी राजू कौशल की गिरफतारी के पहले से लंबी छूटटी पर चल रहा था। 

आरोपी प्रदीप धारीवाल, विकास चौधरी के पास पीछले 5-6 साल से पी.एस.ओ की नौकरी करता था। जिसके पास विकास चौधरी की सभी जानकारियां होती थी। प्रदीप धारीवाल आरोपी राजू का दोस्त है। आरोपी प्रदीप धारीवाल ने ही विकास चौधरी के मोबाईल नं0. एवं सभी गतिविधियों के बारे में राजू को भी बताया था। और यह भी बताया था कि इन लोगो से हम पैसा एंठ सकते है।

आरोपी राजू ने कौशल को विकास चौधरी, मनोज अग्रवाल एवं अन्य लोगो के कंटेक्ट नं0 उपलब्ध कराए थें। जिन लोगो से कौशल रंगदारी मांगता था। और सचिन खेड़ी को विकास चौधरी की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। और सचिन खेडी ने राजू से मिली जानकारी के आधार पर विकास चौधरी की हत्या से पहले उसकी गतिविधियों की रेकी की थी।  ए.सी.पी क्राईम ने बताया कि आरोपी राजू इसके बदले में कौशल गैंग से पैसे लेता था। जिसने अगस्त के पहले सप्ताह में कौशल की मां (गुरूग्राम) से 3 लाख रूपये भी लेकर आया था।

आरोपी राजू, आरोपी सचिन, अमित डागर एवं कौशल से जुडा हुआ था। अमित डागर व नीरज फरीदपुर, हत्या के केस में भौंडसी जेल में बंद है जो दोनो एक ही ब्लाक में बंद हैं। दोनो एक ही मोबाईल से कौशल से संपर्क करते थे। 

क्राईम ब्रांच फरीदाबाद आरोपी अमित डागर को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर पहले ही पूछताछ कर चुकी है। आरोपी नीरज को भौंडसी जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर 4 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी प्रदीप धारीवाल को विकास चौधरी हत्या केस में अभी-अभी गिरफतार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जाएगी।

प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर की जा रही पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि कौशल और वह भौंडसी जेल के एक ही ब्लाक में बंद थें। जिससे उनकी दोस्ती हो गई थी। जोकि अमित डागर एवं सचिन के भी संपर्क में रहता था।..............आरोपी नीरज पुलिस रिमांड पर है।

आरोपी राजू को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: