फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की तरफ से सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पिछले साल हर पथ एप शुरू किया गया था । सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए थे कि कोई भी शिकायत आने पर 96 घंटे के अंदर वहां की मरम्मत की जाए। सरकार के इस निर्देश को फरीदाबाद के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं और अधिकतर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे आप देख सकते हैं और किसी एक विधानसभा क्षेत्र का ये हाल नहीं लगभग हर विधानसभा क्षेत्र की सड़को का है। एनआईटी में कल हमने अपने पाठको को दिखाया था कि यहाँ की कुछ सड़को पर अब ट्रैक्टर भी नहीं चल सकते। फिर देखें ये तस्वीर
पृथला विधानसभा के अलावलपुर के लोग भी एक सड़क पर गड्ढे से बहुत परेशान है जहाँ हमेशा पानी भरा रहता है। अलावलपुर से सदरपुर जाने वाली सड़क पर कई महीने से पानी भरा है और सड़क पर गड्ढे हैं जिसे हजारों लोग दुखी हैं। लगों का कहना है कि स्थानीय नेताओं से कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या अब भी वही है। इसी तरह हार्डवेयर से प्याली चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर गड्ढों की भरमार है और बड़े-बड़े गड्ढे एक दो दिन से नहीं सालों हैं लेकिन किसी नेता को ये गड्ढे अब तक नहीं दिखे। यहाँ हमेशा जाम लगा रहता है और सड़क के एक तरह अवैध अतिक्रमण के कारण लोग और दुखी रहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: