फरीदाबाद: युवा कांग्रेसी नेता गौरव ढींगड़ा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा कुमारी शैलजा का हरियाणा कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता व चुनाव प्रबंधन समिति का चेयरमैन बनाकर सही दिशा में उचित कदम उठाकर हरियाणा कांग्रेस को ना केवल फ्रंट फुट पर ला दिया है अपितु आसानी से दोबारा सत्ता पाने के भाजपा के ख्वाब पर भी पानी फेर दिया है।
कुमारी शैलजा को कांग्रेस की कमान मिलने के बाद उन्हें बधाई देने पहुंचे गौरव ढींगड़ा ने कहा कि शैलजा जी व हुड्डा जी दोनो ही हरियाणा के वरिष्ठतम नेता है और सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को एक साथ लेकर चलने में सक्षम है। गौरव ने कहा कि कि कुमारी शैलजा व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में ना केवल कांग्रेस अपना पुराना गौरव प्राप्त करने में सक्षम होगी अपितु किसान, मजदूर, युवा, महिला, मेहनतकश, दलित, पिछड़ा व गरीब विरोधी भाजपा को हरियाणा की सत्ता से बेेदखल करने में भी सफल होगी।
आपको बता दें गौरव ढींगड़ा को कुमारी शैलजा का काफी नजदीकी माना जाता है। कई वर्षों से गौरव कुछ खास मौकों पर कुमारी शैलजा के साथ दिखते हैं। लोकसभा चुनावों में उन्होंने शैलजा के लिए जमकर पसीना बहाया था लेकिन मोदी लहर के कारण शैलजा चुनाव नहीं जीत सकीं।
Post A Comment:
0 comments: