फरीदाबाद: कांग्रेसी नेता विकास चौधरी हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस ने कांस्टेबल राजकुमार उर्फ़ राजू को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि राजू ने ही विकास चौधरी की हत्या की साजिश रची थी। राजू कुछ समय पहले गुरुग्राम एसटीएफ में तैनात था। फरीदाबाद के कई अन्य लोगों को कौशल गैंग की धमकी की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि सिपाही राजू ने ही सभी कारोबारियों का नंबर कौशल को दिया था। राजू ने कितने लोगों का नंबर कौशल को दिया था और कितनों ने गैंगेस्टर कौशल को फिरौती दी थी इस बात का खुलासा जल्द हो सकता है।
आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की 27 जून को हत्या की गई थी और हाल में ही गैंगेस्टर कौशल दिल्ली से दबोचा गया था। इसके पहले भी कई आरोपी दबोचे जा चुके हैं। कांस्टेबल की गिरफ्तारी की सूचना भी तक सूत्रों द्वारा मिली है। फरीदाबाद पुलिस जल्द इसकी पुष्टि कर सकती है।
Post A Comment:
0 comments: