Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नाईट डोमिनेशन में फरीदाबाद पुलिस ने चेक किये कुल 3652 वाहन

Faridabad-Police-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त  के के राव सहित  जिले की 1000 पुलिस फोर्स ने सड़कों पर नाईट डोमिनेशन कार्यक्रम का आयोजित किया । इस कार्यक्रम में एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया । रात्रि चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 3652 वाहनों की चेकिंग की गई ।

पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले दो पहिया 1241, चार पहिया 1332, लाइट व्हीकल 613 तथा बड़े वाहन 466 की चैकिंग की गई । 189 वाहन के चालान किए गए, 5 वाहन को इम्पाउंड किया गया, 11 एफआईआर दर्ज की गई, 259 के खिलाफ सदिग्ध के पर्चा अजनबी काटे गए। 14 व्यक्तियों  को  गिरफ्तार किया, कुल 197 सार्वजनिक जगहों की चैकिगं की गई।इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिंग का अभियान चलाया । 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमें आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की जाती हैं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान होता है । इस अभियान में जिले की  1000 फोर्स रात्रि को सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करती हैं । अभियान के समय आपराधिक व असामाजिक तत्वों में इस बात का भय बनता है कि वह कोई गलत काम न करें । नाईट डोमिनेशन के दौरान  पुलिस ने 254  शराब की अवैध बोतल और 13050 कैश भी बरामद किया।     
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: