फरीदाबाद: शहर के एक नंबर में रहने वाले सुरेंद्र साहनी ने हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से गुहार लगाईं है कि उनकी पत्नी नीतू साहनी की 15 दिन के अंदर जान जा सकती है। उनकी पत्नी की जान बचाई जाए। सुरेंद्र साहनी का कहना है कि वो अपने पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और अपने सामने उन्हें मरता हुआ नहीं देख सकते। साहनी ने बताया कि लगभग आठ महीने पहले उनकी पत्नी की तबियत खराब हुई और वो शहर की विभिन्न अस्पतालों में अपनी पत्नी को लेकर गए लेकिन कहीं भी आराम नहीं मिला। सुरेंद्र ने बताया कि पत्नी की तबियत खराब रहने के कारण वो बहुत परेशान रहने लगे इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि नीतू के ऊपर ऊपरी चक्कर है और इसके बाद साहनी अपनी पत्नी को लेकर नीम हकीमों के पास जाने लगे और नीम हकीमों ने उन्हें ठगना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि झाड़ फूंक करने वाले कई मौलाना शहर में बैठे है और सबने उन्हें ठगा। किसी ने दस हजार लिया तो किसी ने 90 हजार तक ले लिया लेकिन उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं हुई और लगातार हालत खराब होती गई। अब उनकी पत्नी के शरीर में बीस लीटर से ज्यादा पानी भर गया है। शरीर इतना टाइट हो गया है कि डाक्टरों का इंजेक्शन भी उनकी शरीर में प्रवेश नहीं कर पाता। उनका शरीर एक तरह से पत्थर जैसे हो गया है और यही हाल रहा तो दो हफ्ते में उनकी जान चली जाएगी।
सुरेंद्र साहनी ने रोते हुए पीएम, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि वो उनकी पत्नी की जान बचा लें। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से बर्बाद हो चुका हूँ। बड़ी अस्पतालों में भी इलाज करा चुका हूँ और अब तक लगभग 70 लाख रूपये उनके इलाज पर खर्च कर चुका हूँ लेकिन उनकी पत्नी की हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि एम्स में उनका इलाज हो सकता है लेकिन वहाँ कैसे ले जाएँ कुछ समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने देश के लोगों से भी गुहार लगाईं है कि किसी तरह से एम्स में उनकी पत्नी को भर्ती करवाने में उनकी मदद करें। सुरेंद्र ने फरीदाबाद प्रशासन से अपील की है कि जनता की जान से खिलवाड़ और जनता को ठगने वाले शहर के झाड़ फूंक करने वाले मौलानाओं पर कार्यवाही की जाए।
Post A Comment:
0 comments: