फरीदाबाद: पत्रकार योगेश गौतम के साथ हुई मारपीट के संबंध में श्रीमान केके राव पुलिस आयुक्त महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएचओ कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के दिए निर्देश थे।
जिस पर कार्यवाही करते हुए एसएचओ ने पत्रकार की पत्नी की शिकायत के आधार पर धारा 147, 149, 323, 354, 379 बी, 506 IPC व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा नंबर 397 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है।
शिकायत में बताई गई स्कॉर्पियो गाड़ी की सीसीटीवी फुटेज के द्वारा पहचान कर ली गई है।,,, मुख्य आरोपी संजय उर्फ बिट्टू निवासी संजय कॉलोनी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी एनआईटी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमा में जमानत पर चल रहा था। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में भी लड़ाई झगड़े का एक मुकदमा दर्ज था जिसमें बरी हो चुका है। अन्य 2 आरोपी पुलिस के रडार पर है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: