चंडीगढ़/ फरीदाबाद: मिशन 75 के लिए हरियाणा भाजपा कभी जन आशीर्वाद यात्रा तो कभी पीएम की रैली यतो कभी कोई और यात्रा निकाल खुद को मजबूत कर रही है जबकि कांग्रेस अभी चुनावों के लिए रणनीति बनाने में जुटी है जबकि बहुत जल्द चुनावों की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस के सँभालने से पहले भाजपा चुनाव करवा लेना चाहती है और सैलजा और हुड्डा के हर कदम पर भाजपा निगाह रख रही है। सुबह हमने बताया था कि भाजपा ने लगभग 50 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और फरीदबाद लोकसभा क्षेत्र ने अब तक 6 नाम फाइनल किये जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो तिगांव, बल्लबगढ़, फरीदाबाद, बड़खल, पलवल और होडल से भाजपा उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये गए हैं।
एनआईटी, पृथला, हथीन में अभी पेंच फंसा है। हथीन से इनेलो विधायक केहर सिंह रावत भाजपा में शामिल हुए जबकि एनआईटी से इनेलो के विधायक नागेंद्र भड़ाना जबकि पृथला से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा भाजपा में शामिल हुए। हाल में दो बार की बल्लबगढ़ की विधायक रहीं शारदा राठौर ने भी भाजपा का दामन थाम किया। इन नेताओं को कहाँ और कैसे फिट बैठाया जाए इस पर कई दिनों से मंथन चल रहा है क्यू कि पृथला से भाजपा महामंत्री सोहन पाल सिंह और पिछले चुनावों में उम्मीदवार रह चुके नयनपाल रावत भी मजबूत दावेदारी जता रहे हैं जबकि एनआईटी से पिछले चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे यशवीर डागर सहित नीरा तोमर भी टिकट की मजबूत दावेदार है। इसी विधान सभा क्षेत्र ने कुंवर बैजू ठाकुर और पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया भी भाजपा की टिकट लपकने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा अपने पुराने नेताओं को खोना नहीं चाहती, नाराज नहीं करना चाहती और जो हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं उन्हें भी नहीं गंवाना चाहती इसलिए अभी इन सीटों पर पेंच फंसा है। फरीदाबाद से उद्योगमंत्री विपुल गोयल की टिकट पर लगभग मुहर लग चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: