नई दिल्ली: खुद को हरियाणा की सबसे मजबूत पार्टी कहने वाली हरियाणा भाजपा की कमजोरी कल शाम से अब तक देखी जा सकती है। पीएम, गृह मंत्री, हरियाणा के सीएम सहित उनके कई बड़े नेता अब तक 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं खोज पाए। सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा पर अब जमकर चुटकी ली जा रही है। जजपा चीफ दुष्यंत चौटाला ने भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि जो कहते थे 75 पार, अब तक नहीं ढूंढ पाए एक भी उम्मीदवार
दुष्यंत चौटाला ने यह बयान बावल में दिया। वे बावल में अपनी पार्टी के प्रत्याशी श्याम सुंदर का नामांकन करने के लिए आए थे। वहीं इसके बाद दुष्यंत नारनौल पहुंचे। यहां उन्होंने कमलेश सैनी का नामांकन करवाया।उन्होंने कहा कि जिस दिन लिस्ट जारी होगी। उस दिन भाजपा में घमासान मच जाएगा। भाजपा 75 पार नहीं चार पार भी नहीं की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: