नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह की फिर जमकर फजीहत हो रही है। मुहर्रम को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम।
इस ट्वीट के बाद दिग्वविजय सिंह को इसलिए घेरा जा रहा है क्यू कि मुहर्रम के दिन मातम मनाया जाता है। मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं। मान्यता है कि इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। दिग्विजय ने अपने ट्वीट में इस दिन को पावन दिन कहा है। लोग उन्हें कैसे घेर रहे हैं कुछ प्रतिक्रिआएं
चिचा तुम न तो हिन्दू बन पाए न मुसलमान बन पाए जो मातम के दिन को "पावन" कह रिये हो , न कभी तुम इंसान बन पाओगे।— DevilOnWheels (@Sunil4uSan) September 10, 2019
तुमने पहले अंग्रेजों की गुलामी की और अपना राजपाट बचा के रखा और आज माँ बेटे की गुलामी कर रहे हो , गुलाम थे , हो और रहोगे !!!
"शहीद दिवस" को राजा जी आप— Ameer Haider Zaidi (@zaidicpi) September 10, 2019
"पावन अवसर" कैसे लिख सकते हो ?
अरे आखिरी आक्रांता ग़ज़ाउद्दीन खान के चेले। मौहर्रम के रोज़ इमाम हुसैन शहीद हुए थे और तू मौहर्रम को "पावन पर्व" बता रहा है— Aditya Rathore (@AdityaRathore_) September 10, 2019
ढक्कनपप्पू, अगर तुझे किसी का पिछवाड़ा अपनी ज़बान से साफ करना हो तो पहले पिछवाड़े के वस्त्र को हटा लिया कर फिर शायद कोई मुहमांगी हड्डी डाल दे डबल ढोलकी बाजे
अजी नेताजी किसी मुसलमान ने ये मेसेज पढ़ लिया तो बहुत गाली देगा— Girdhari Lal Goyal (@Girdharilalgoyl) September 10, 2019
उनके प्यारे हुसैन के बलिदान दिवस को पावन अवसर बोल रहे हो
Post A Comment:
0 comments: