चंडीगढ़/ फरीदाबाद: कल शाम से हरियाणा भर में जो सबसे बड़ी चर्चा है वो ये है कि भाजपा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के परिजनों को टिकट नहीं देगी। शाम को प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने ये घोषणा की थी जिसके बाद प्रदेश के तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं कि टिकट मिलने की आस लगाए सांसदों के परिजन इस समय अपनी ही पार्टी से बहुत दुखी होंगे और आगे वो पार्टी के लिए शायद ही काम करें खासकर मंत्रियों सांसदों के वो परिजन जो एक दशकों से पार्टी के लिए पसीना बहा रहे हैं। प्रदेश के तमाम मंत्रियों और सांसदों के परिजन कल से दुखी हैं और उन्होंने आज किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया लेकिन केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र जो जिला भाजपा महामंत्री और वरिष्ठ उप महापौर हैं। उन्होंने आज बड़ा दिल दिखाया और हर रोज की तरह आज भी पसीना बहाते दिखे। देवेंद्र चौधरी ने आज राजीव नगर, वार्ड-26 में जनसंपर्क में पद यात्रा करते हुए मनोहर सरकार के 5 साल में हुए विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं व भाजपा की नीतियों का प्रचार किया।
देवेंद्र चौधरी ने कहा कि हम सब विधानसभा चुनाव 2019 मिलकर कदम बढ़ाएंगे। अबकी बार 75 से ऊपर कमल खिलाएंगे। हरियाणा के लाल मनोहर के नेतृत्व में फिर एक बार ईमानदार सरकार बनाएंगे। सोशल मीडिया पर देवेंद्र चौधरी की जमकर तारीफ़ हो रही है क्यू कि एक तरफ कहा जा रहा है कि उनकी टिकट कट चुकी है फिर भी वो हरियाणा भाजपा के साथ हैं। सीएम मनोहर लाल का गुणगान कर रहे हैं और 75 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद अजय बैसला ने कहा कि हमारा देवेंद्र भाई भाजपा का हीरा है। जो देवेंद्र को न परख सकें वो अनाड़ी हैं। अजय बैसला ने कहा कि अमित शाह जी को हीरे की परख होगी तो देवेंद्र चौधरी द्वारा बहाये जा रहे पसीने की कीमत समझ सकेंगे।
Post A Comment:
0 comments: