चण्डीगढ़/ रोहतक/ फरीदाबाद 8 सितंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हुड्डा के गढ़ रोहतक से विधानसभा चुनावों का बिगुल बजा दिया। रैली में उम्मीद के मुताबिक भीड़ पहुंचे जिसे देख लगा कि हरियाणा में फिर भाजपा सरकार बन सकती है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले से इस रैली में हजारों लोग पहुंचे और आज भाजपा के दो महामंत्री फिर सुर्ख़ियों में हैं। जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र चौधरी को वरिष्ठ उप महापौर भी हैं और सोहनपाल सिंह जो जिला महामंत्री है इन दोनों युवा नेताओं की टीम अपने हजारों समर्थकों संग रैली में पहुँची। रैली में रवाना होने से पहले जिला भाजपा महासचिव देवेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कई पार्टियों के नेता आपस में ही कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। कुर्सी के लिए एक बड़े परिवार के चचा भतीजे एक दुसरे पर कीचड उछाल रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियों के नेता चाहते हैं कि किसी तरह उन्हें कुर्सी मिल जाये ताकि उस कुर्सी पर बैठकर हरियाणा को लूट सकें।
देवेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रदेश के एक पूर्व सीएम गलत काम करने के कारण जेल में हैं और एक और पूर्व सीएम गलत कारनामों के कारण अदालत का चक्कर लगा रहे हैं। देवेंद्र चौधरी ने कहा कि इन नेताओं ने हरियाणा को दोनों हांथों से लूटा है। एक जेल में और एक जल्द जेल में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हे प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। ये अपने जेबें भर रहे थे और सपना देख रहे हैं कि प्रदेश में सरकार बना फिर अपनी जेबें भरें। देवेंद्र चौधरी ने कहा कि हुड्डा और चौटाला साहब अब प्रदेश की जनता शिक्षित हो चुकी है। अब आप जनता को बेवकूफ बना अपना खजाना नहीं भर सकते। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार भाजपा 75 नहीं 80 सीटें जीत सकती है और हुड्डा-चौटाला के 90 फीसदी उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: