नई दिल्ली: एक सितम्बर से ट्रैफिक नियमों में बदलाव के बाद अब लोगों में दहशत है। अधिकतर लोग यातायात नियमों का पालन करने लगे हैं। ये सब संभव हो रहा है उन चालानों से जिनमे भारी भरकम जुर्माना वसूला गया और जुर्मानें की सोशल मीडिया पर वाइरल की गईं। जुर्माने का नया रिकार्ड दिल्ली में बना है जहाँ कल एक ट्रक चालक का दो लाख 500 रुपये का चालान कटा है। जानकारी के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में पूजा अग्रवाल की कोर्ट में ये चालान हुआ है। ट्रक ड्राइवर का नाम राम किशन है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोडिंग की। ट्रक ड्राइवर बगैर लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था। इसके अलावा उसके पास ट्रक की आरसी भी नहीं थी। ट्रक ड्राइवर के पास फिटनेस भी नहीं था। इसके साथ ही उसके पास इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं थे। वह सील बेल्ट भी नहीं लगा रखा था।
Post A Comment:
0 comments: