नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल इस मौसम में डेंगू जानलेवा हो जाता है लेकिन इस बार केजरीवाल सरकार के डेंगू विरोधी अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया है । आरडब्ल्यूए संगठनों की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम आरडब्ल्यूए सदस्यों को संबोधित करेंगे ।
खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके तमाम मंत्री जमीन पर उतर कर काम करते नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मामलों में भी इजाफा हुआ है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अब तक डेंगू के 92 मामले दिल्ली में सामने आ चुके हैं। इसके अलावा मलेरिया के 154 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। बड़े अभियान के बाद बढ़ते मामलों के बाद सीएम केजरीवाल की खिंचाई भी हो रही है। केजरीवाल के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है जिसमे एक तस्वीर भी है और लिखा गया है कि अदभुत, अकल्पनीय, अविश्वश्नीय
कहा मिलेंगा ऐसा नेता आप लोगो को दिल्ली वालो !
ArvindKejriwal आज डेन्गू के मच्छर मारने के लिए खुली गटर में उतरे ! सिर्फ आप लोगो ले लिए !
यही है दिल्ली का मालिक ।
Add caption |
Post A Comment:
0 comments: