फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद पहली सूची जारी कर दी। रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक टिकटों पर मंथन किया और नामों को अंतिम रुप दे दिया था। लेकिन हां-नां के बीच सूची जारी नहीं हो पाई थी। बल्लबगढ़ से वर्तमान विधायक मूलचंद शर्मा को टिकट मिली है। शर्मा को टिकट मिलने के बाद बल्लबगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया।
दीपक ने कहा कि मुझे मुँह माँगी मुराद मिल गई। उन्होंने कहा कि मैंने एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल से आग्रह किया था कि भाजपा की टिकट मूलचंद शर्मा को ही दी जाए ताकि मैं उन्हें आसानी से हरा सकूं। दीपक ने पीएम और सीएम मनोहर लाल को थैंक्स कहा है। उन्होंने कहा कि मैं भी 20 साल से संघठन से जुड़ा हूँ और शायद इस कारण पीएम और सीएम ने मेरी अपील स्वीकार की है और सबसे कमजोर नेता को बल्लबगढ़ से टिकट दी है।
Post A Comment:
0 comments: