फरीदाबाद: गैंगस्टर कौशल को आज क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने विकास चौधरी हत्या केस में माननीय विवेक चौधरी की अदालत से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए जाएंगे व अन्य आरोपियों की बारे में पूछताछ की जाएगी।
26 अगस्त को एसटीएफ द्वारा कौशल को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। गुड़गांव मे दर्ज हत्या के मामले में कौशल सजा काट रहा था और पैरोल के दौरान भगोड़ा हो गया था। एसटीएफ द्वारा 26 अगस्त को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ,आज 2 सितंबर तक का था।
Post A Comment:
0 comments: