Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में आती है सुख-समृद्धि : अशोक तंवर

Congress-leader-manoj-agrawal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। श्री राधे मित्र मंडल रजि.द्वारा बीती रात्रि बल्लभगढ़ में राधा अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत अग्रवाल धर्मशाला के प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बद्रीनाथ धाम से पधारे प्रमुख टी सीरीज कंपनी की गायिका कविता गोदियाल तथा पवन गोदियाल के सांस्कृतिक ग्रुप में मनमोहक भजनों से उपस्थित हजारों भक्तों को इस प्रकार मंत्रमुग्ध किया, जिसमें हजारों भक्त राधा रानी की भक्ति में भाव बिभोर दिखाई दिए। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक तंवर, मनोज अग्रवाल व अभिषेक गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कार्यक्रम में इतनी बड़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन भूमि से अधर्म पर धर्म की जीत का जो संदेश पूरे विश्व को दिया था, उसे चरितार्थ करने के लिए बल्लभगढ़ की जनता कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को जहां सद्बुद्धि मिलती है वहीं समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है इसलिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य मन की शांति के लिए धार्मिक कार्याे में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से मनुष्य को मन की शांति मिलती है इसलिए वह श्री राधे मित्र मंडल के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की भव्यता ने सभी का दिल जीत लिया है।  

इस भक्ति संध्या के दौरान कविता गोदियाल तथा पवन को दयाल के ग्रुप ने मनमोहक रास के साथ-साथ होली का सुंदर चित्रण किया जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 9 सालों से लगातार यह आयोजन कर रही है उनका उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में भाईचारे व एकता का संदेश देना रहा है। इस अवसर पर संजय गुप्ता, कौशल गोयल, दीपक गोयल, अनिल गुप्ता, सत्यवीर डागर, सुमित गौड़, पार्षद दीपक चौधरी,एस के गर्ग, गौरव चौधरी, सरपंच महेंद्र अग्रवाल, उमेश गर्ग, भगवान दास गोयल, रेवती प्रसाद गर्ग, प्रवीण गर्ग, दिनेश मंगला, नितिन मित्तल (आशीष), पाराशर अग्रवाल, प्रेम प्रकाश शास्त्री, लोकेन्द्र शास्त्री, प्रदीप शर्मा, हरि किशन मंगला, सोनू गर्ग, देवेन्द्र होलकर, तुलसी सिंगला, सूरज सिंगला, साहिल जैन, जितेश गोयल, अजय सिंगला, पुनीत गोयल, अनुराधा शर्मा, मुकेश गुप्ता, विक्रांत सिंगला, बलराम गर्ग उपास्थित थे। वहीं कार्यक्रम के उपरांत डा. अशोक तंवर व मनोज अग्रवाल ने बल्लभगढ़ के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को जाना। व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी और नोटबंदी के बाद उनके धंधे पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर है और सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही। व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद डा अशोक तंवर ने कहा आज भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग की पृूरी तरह से कमर टूट चुकी है और देश की जीडीपी की दर 5 प्रतिशत पर आ चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री विदेशों में घूमने के अलावा देश की आर्थिक व्यवस्था का उबारने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: