फरीदबाद: भाजपा की पहली लिस्ट आज रात्रि ही जारी हो सकती है। दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम-मोदी और अमित शाह सहित कई नेता इस समय लिस्ट के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं। कांग्रेस की बात करें तो जल्द कांग्रेस की भी एक लिस्ट जारी हो सकती है। फरीदाबाद के जिन कांग्रेसी नेताओं के नाम पैनल में हैं उनमे फरीदाबाद से लखन सिंगला और आनंद कौशिक, एनआईटी से नीरज शर्मा और महेंद्र प्रताप सिंह, बड़खल से विजय प्रताप सिंह, ऐसी चौधरी और योगेश ढींगड़ा, बल्लबगढ़ से आनंद कौशिक, पराग शर्मा, तिगांव से ललित नागर की टिकट पक्की है। पृथला से रघुवीर सिंह तेवतिया, सतबीर डागर, राजेश तेवतिया, पलवल से करण दलाल और होडल से उदयभान की टिकट पक्की जबकि हथीन से मोहम्मद इजराइल, पूर्व विधायक अजमत खान, मोहम्मद बिलाल के नाम पैनल में हैं।
आपको बता दें कि अगर फरीदाबाद से लखन सिंगला को मिली तो आनंद कौशिक को बल्लबगढ़ से मिल सकती है। एनआईटी से अगर महेंद्र प्रताप को मिली तो बड़खल से उनके पुत्र विजय प्रताप को नहीं मिलेगी। वहां से फिर ऐसी चौधरी या योगेश ढींगड़ा को मिल सकती है। अगर नीरज शर्मा को एनआईटी से मिलती है तो विजय प्रताप को बड़खल से मिल सकती है।
Post A Comment:
0 comments: