फरीदाबाद: बल्लबगढ़ स्थित अग्रावाल धर्मशाला के बाहर हुई बसपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद मौके पर लाठी डंडे चलते देख मुख्य अतिथि सांसद सतीश मिश्रा को कार्यक्रम छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने बसपा ने निकाले गए गिरिराज जाटोला के भाई को गिरफ्तार किया है जबकि गिरिराज जाटोला का कहना है कि पृथला के बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ, नवीन, मोहित, विपिन, शिव कुमार आदि ने पहले हमला किया था। उनका कहना है कि जीतेन्द्र, खर दूषण, लखपत निवासी छांयसा को चोटें आईं हैं जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है।
इस मामले में कई तरह की अफवाहें हैं। कहा जा रहा है कि बसपा की टिकट बेंची गई है और इस वजह से बसपा कार्यकर्ता नाराज हैं और पृथला के बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र वशिष्ठ का विरोध कर रहे थे। इसके बाद झड़प शुरू हुई और मामला लाठी-डंडे चलने तक पर पहुँच गया। बताया जा रहा है कि बसपा के कुछ कार्यकताओं ने झंडे का डंडा निकाला और एक दूसरे गुट पर बरसाने लगे जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद सतीश मिश्र को वहां से भागना पड़ा।
एनआईटी ने बसपा नेता हाजी करामात अली ने कार्यक्रम सफल होने की बधाई दी है और उन्होंने लिखा है कि
आज के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए में आप सबका शुक्रिया अदा करता हूँ ! में आपके प्यार ओर सम्मान का हमेशा क़र्ज़दार रहूँगा ! आपका हाजी करामत अली !
Post A Comment:
0 comments: