फरीदाबाद: एनआईटी विधानसभा की जनता ने आज मुझे जिस तरह से आशीर्वाद दिया है उसे देख मुझे लग रहा है कि जनता यहाँ बदलाव का मन बना चुकी है और चुनावों का इन्तजार कर रही है। ये कहना है पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया का जिन्होंने क्षेत्र की जवाहर कालोनी 45 फुट रोड पर रविवार जन आशीर्वाद सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा में कई तरह की समस्याएं हैं। यहाँ के 80 फीसदी लोग खरीदकर पानी पीते हैं। यहाँ की लगभग सभी कालोनियों में बिजली की विकराल समस्या है और कहीं-कहीं 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ गरीब मजदूर अधिक रहते हैं जिन्हे सिर्फ वोट मयंक समझा जाता है। इसकी समस्याएं दूर करने का कोई प्रयास नहीं करता।
उन्होंने कहा कि कालोनियों के लगभग 70 फीसदी सड़को पर सीवर का पानी हमेशा भरा रहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लाखों लोगों की जिंदगी नरक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध का बोलबाला है और थाने-चौकी में भी गरीबों की कोई नहीं सुनता। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र बन चुका है।
पूर्व विधायक ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों का बोलबाला है और भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ही यहाँ के लोग बिजली पानी के लिए तरस रहे हैं और सड़कों पर भरे सीवर के गंदे पानी में चलने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 200 करोड़ की राशि दी है लेकिन इनमे अधिकतर राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है तभी यहाँ के लोग नरक में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता का आशीर्वाद मिला तो भ्रष्ट अधिकारीयों की जांच करवा उन्हें जेल भेजूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि क्षेत्र में तैनात कुछ अधिकारी रातोरात करोड़पति हुए हैं और लग्जरी गाड़ियों में चल रहे हैं जबकि उनकी पगार बहुत ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे से ही ये मालामाल हो रहे है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम से ऐसे अधिकारियों के बारे में बताऊंगा और इनकी जांच की मांग करूंगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि यहाँ अपराध इतना बढ़ गया है कि बहन बेटियां घर से निकलने से डरती हैं। इस क्षेत्र आये दिन चोरी-डकैती होती रहतीं हैं और अन्य बड़े अपराध होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा गरीबों का साथ दिया है। मजदूरों का साथ दिया है और आगे भी मैं ऐसे लोगों का साथ देता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता इस जन आशीर्वाद सभा को पूरी तरह से सफाई बनाया है और मैं सभी का आभार जताता हूँ। उन्होंने कहा कि अब पूरे क्षेत्र में मेरी जनसभाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि 15 तारिख से गावों व् कालोनियों में अलग-अलग से जनसभाएं की जायेंगे जिनकी रूपरेखा बनाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल की बहुत इज्जत करता हूँ। उन्होंने देश प्रदेश का विकास किया है लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से विकास कार्य उस तरह से नहीं हुए जिस तरह से अन्य क्षेत्रों के हुए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्दर लाल चुग कर रहे थे और इस मौके पर सरदार जोगा सिंह बचकूरिया, रणजीत सिंह राजा, प्रधान कश्यप राजपूत सभा, बहादुर काला, गुरमैल सिंह, मुख्तियार सिंह, अजय, प्रिंस बचकूरिया, बूटा सिंह, देशराज, सुन्दर लाल चुग, चुन्नीलाल चावला, राव धर्मपाल, लेखराज, तिलक कथूरिया, नीरज भाटिया, काले सेठी, उमेश कुंडू, इंद्रजीत सिंह, इश्वर सारन, राधे श्याम नगला, मन्नू गुर्जर, सुभाष देशवाल, यामीन कुरेशी, सतपाल मुंजाल, दर्शन लाल कुकरेजा, दिनेश अरोड़ा, डबुआ नम्बरदार, जवाहर कालोनी के कैलाश शर्मा, मुकेश, शम्सुद्दीन , संजीव कुशवाहा , रमेश पांचाल, काली मंदिर के प्रधान रिक्कू, अशोक पाखल, राजेंदर सिंह, राणा, टीटू, अनिल, मिन्नी, सुनील, राजपाल डागर, देशराज डागर, शत्रु, हरवीर सिंह, लक्खा सिंह, कुलवंत सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: