Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गाजीपुर गांव के साथ मेरा पुराना रिश्ता है- चन्दर भाटिया 

Chander-Bhatia-Faridabad-NIT
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चन्दर भाटिया के समर्थन में गाजीपुर सरकारी स्कूल के पास विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। चन्दर भाटिया का जनसभा स्थल पर पहुंचने पर वहां उमड़ी भारी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन गजराज नागर प्रधान गाजीपुर के नेतृत्व किया गया। इस मौके पर लोग नारा लगा रहे थे एनआईटी विधानसभा ने ठाना है चन्दर भाटिया को चंडीगढ़ की कुर्सी पर पहुंचाना है। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि गाजीपुर गांव के साथ उनका पुराना रिश्ता है क्योकि दो बार मुझे विधायक बनाने में इस क्षेत्र के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उन्होनें कहा कि सर्घष तो चन्दर भाटिया के जीवन में ही लिखा है। चन्दर भाटिया ने कहा कि इस बार मेरा साथ दो आपकों पांच साल कहीं भी धक्के नहीं खाने पड़ेगें।

 उन्होनें कहा कि एनआईटी क्षेत्र में जिस तरह अपराध ने पैर पसारे है उसे वो जड़ से खत्म कर देगें और अपराधियों को हवालात की हवा खिलाएगें। उन्होनें कहा कि गाजीपुर एनआईटी क्षेत्र का सबसे पुराना गांव है लेकिन इसकी हालत देखकर हर कोई दंग है जहां विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है। उन्होनें कहा कि जनसम्र्पक अभियान के तहत  जनता से आज मुझे जिस तरह का प्यार और आशीर्वाद मिला है उसे देखकर मुझे लग रहा है कि इस बार चुनाव में बहुत कुछ बड़ा होने वाला है। चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता के आर्शीवाद से यदि वे विधायक बनते है तो पूरे विधानसभा में समान रूप से और लोगों को साथ लेकर काम करेगें। इस मौके पर रामवीर भगत जी,पप्पू भड़ाना,रघुवीर फौजी,मोहन हवलदार,सुरेश प्रधान,अनिल भड़ाना,रामपाल,सतीश चंदीला,तेजपाल,प्रेमराज,नवीन भाटी,प्रकाश एडवोकेट,करतार भड़ाना,प्रकाश भड़ाना,सत्या भड़ाना,डाक्टर राधेश्याम,बीजी साहु,धर्मवीर फौजी,श्री नंबरदार,नरेश शर्मा,अशोक भड़ाना,बब्बन अली,भोला पहलवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: