फरीदाबाद: पूर्व भाजपा विधायक चंदर भाटिया आज उस समय इमोशनल हो गए जब गुर्जर समुदाय के एक बड़े गांव पावटा में समुदाय के सैकड़ों बड़े बुजुर्गों ने उन्हें पगड़ी पहना उनका जोरदार स्वागत किया। शाम को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पावटा पहुंचे चंदर भाटिया ने कहा कि मुझे यहां गांव के बड़े बुजुर्ग जो प्यार दे रहे हैं वो मैं कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने कहा कि जिस समय मेरे पिता कुंदन लाल भाटिया जी इस क्षेत्र के विधायक थे उस समय इस गांव के ये लोग हमारे घर जब भी आये पिता जी ने इन्हे कभी निराश नहीं किया और गुर्जर समुदाय के लोगों ने हमेशा मेरे पिता का साथ दिया और उसके बाद इनका प्यार मुझे मिला और मैं दो बार विधायक बना। उन्होंने कहा कि जब भी मैं ऐसे गावों में जा रहा हूँ जहाँ इस समुदाय के ज्यादा लोग रहते हैं और समुदाय के लोग हर गांव में मुझे प्यार दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहाँ आज जितने भी बड़े बुजुर्ग बैठे हैं सब से हमारे परिवार का पुराना नाता है और सब अपने हैं। उन्होंने कहा कि आज के ज़माने में लोग पिछले विधायक को भूल जाते हैं लेकिन यहाँ के लोग 30 साल पहले विधायक रहे मेरे पिता को नहीं भूले। उन्होंने कहा कि मेरे पिता वर्ष 1987 से वर्ष 1990 तक भाजपा के विधायक थे। वर्ष 1990 में चंडीगढ से आते वक्त करनाल के पास एक सडक़ हादसे में उनका निधन हो गया था। उस समय इस गांव के तमाम लोग मेरे घर पर पहुंचे थे और आज यहाँ उनमे से तमाम लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि न आप हमारे परिवार को भूले हैं न मैं आपको भूला हूँ और आपका इसी तरह से प्यार मिलेगा तो आपकी हर समस्या का समाधान ठीक वैसे होगा जैसे 30 साल पहले होता था।
Post A Comment:
0 comments: