फरीदाबाद,16सितंबर। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गौच्छी गांव बर्फानी स्वीटस सोहना रोड़ पर देशराज डागर व उनके पुत्र ललित डागर द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व विधायक चन्दर भाटिया को लोगों ने एकतरफा समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर चन्दर भाटिया को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र की हालत जिसमें भी बदतर की है उन्हें सबक सिखाने का मौका आ गया है।
उन्होनें कहा कि इतना भारी जनसमूह इस बात का प्रमाण है कि लोग बदलाव के मूड में है और किसी ऐसे व्यक्ति को अपना कीमती वोट देगें जो सिर्फ इस क्षेत्र के विकास और खुशहाली के बारे में सोचता हो। चन्दर भाटिया ने कहा कि देशराज डागर और उनके परिवार की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि इन्होनें हमेशा हमारे कन्धे से कन्धा मिलाकर पहले भी साथ दिया था और आज भी वे हमारे साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े है। उन्होनें कहा कि में यहाँ की जनता के दिल का दर्द समझता हूँ क्योकि में हमेशा इनके बीच में रहा हूँ और उनकी भलाई के लिए मैंने कई तरह के संघर्ष किये हैं। इस मौके पर देशराज डागर ने कहा कि चन्दर भाटिया व उनके पिता स्व.कुन्दन लाल भाटिया के कारण ही जीवन नगर व गौच्छी के लोगों को पीने का पानी मिला था जिसके लिए यहां की जनता आज तक उनकी आभारी है। उन्होनें कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तन,मन और धन से उनका साथ देगी और उन्हें एनआईटी के विधायक का ताज पहनाकर ही दम लेगी।
Post A Comment:
0 comments: