फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद के आदेशानुसार व डीसीपी क्राइम साहब व एसीपी क्राइम के दिशानिर्देशों पर कार्य करते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 नौजवान आरोपीयो को मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है तीनो आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और एनसीआर इलाका में गांझे की सप्लाई का काम करते हैं तीनों आरोपियों को दौराने गस्त मुखबिर खास की सूचना पर sgm नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया
मुकदमा नंबर 457 दिनांक 23.09.19 धारा 20-61-85 NDPS Act थाना एसजीएम नगर में दर्ज किया गया है
गिरफ्तार आरोपी
1.प्रदीप पुत्र श्रीकांत निवासी गांव हरसिद्धि बाबू टोला थाना हरसिद्धि जिला मोतीहारी ईस्ट चंपारण बिहार
2. प्रिंस कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी गांव संगोली कनिहार थाना सॉन्ग ओन्ली कनिहार ईस्ट चंपारण मोतिहारी बिहार
3. सतप्रकाश कुमार पुत्र शंभू प्रसाद निवासी गांव हरसिद्धि मार्केट थाना हरसिद्धि मोतिहारी चंपारण बिहार
बरामदगी 29 किलो 500 ग्राम गांजा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनो आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह गांजा कहां से लेकर आते हैं और यहां लोकल फरीदाबाद में कहां पर सप्लाई करते हैं
Post A Comment:
0 comments: