फरीदाबाद: केके राव पुलिस आयुक्त के निर्देश डीसीपी क्राइम राजेश कुमार के आदेश एसीपी क्राइम सुरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सुरेंद्र की टीम को चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास दो गांजा सप्लायर गांजा सप्लाई करने के लिए आएंगे।
सूचना पर बस स्टैंड के पास क्राइम ब्रांच की टीम नजर रख रही थी तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से उतर कर ट्रॉली बैग सहित दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिनको रोककर चेक किया गया तो उनके ट्राली बैग में नशीला पदार्थ मिला जिसका वजन किया गया तो 31 किलो 600 ग्राम गांजा मिला।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ पर बताया कि वह यह गांजा विशाखापट्टनम से लेकर आए थे। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से की जाएगी पूछताछ कर किंगपिन व लोकल हैंडलर का पता लगाया जाएगा। आज कोर्ट में पेश करके दोनों आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: