Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कृष्ण कुमार पटवारी व डीसी रेट के कर्मचारी रविंद्र को 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Bribe-in-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

हर्षित सैनी: रोहतक, 21 सितम्बर। राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक ने कृष्ण कुमार पटवारी सदर, कानूनगो, रोहतक को गांव गांधरा की महिला से जमीन के पुराने रिकार्ड की नकल देने की एवज में 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
        राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर को रोहित पुत्र दलबीर सिंह राठी गांव भापडौदा हाल पता गली नं. 4, श्री रामनगर कालोनी, रोहतक ने एक शिकायत निरीक्षक मंजीत सिंह राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक को दी कि उसकी नानी श्रीमति किशनी देवी पत्नी रणधीर सिंह वासी गांधरा की जमीन के पुराने रिकार्ड की नकल लेनी थी लेकिन नकल देने की एवज में देने की एवज में कृष्ण कुमार पटवारी सदर, कानूनगो, रोहतक ने उससे 4000 रुपए रिश्वत की मांगी है।
      प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर राज्य चौकसी ब्यूरो ने तुरन्त अभियोग संख्या 09, 20 सितम्बर धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक दर्ज रजिस्टर करके निरीक्षक मंजीत सिंह के नेतृत्व में रेडिंग टीम गठित करके उपायुक्त रोहतक को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाने बारे प्रार्थना पत्र दिया।

     प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद डीडीपीओ रोहतक नरेन्द्र धनखड़ को बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट व उनके कार्यालय के सहायक हरपाल सिंह को छाया गवाह नियुक्त किया गया और उन्हें रेडिंग पार्टी में शामिल किया गया। विजिलैंस की योजना अनुसार शिकायतकर्त्ता रोहित को पाऊडर लगे हुए नोट देकर आरोपी के पास भेज दिया गया।
      उन्होंने बताया कि जब आरोपी कृष्ण कुमार पटवारी ने कहा कि आप 4000 रुपए की राशि साथ बैठे कर्मचारी रविन्द्र कुमार को देकर अपनी नकल प्राप्त कर लो। डीसी रेट कर्मचारी रविन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह वासी बहू अकबरपुर जिला रोहतक को 4000 रुपए रिश्वत लेकर रिश्वत की राशि अपने रजिस्टर में छुपा ली, जिसको रजिस्टर सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
           कृष्ण कुमार पटवारी सदर कानूनगौ रोहतक पुत्र रामेश्वर दास वासी कारौर हाल गली नं. 9, उतम नगर रोहतक को भी मौके से ही गिरफ्तार किया गया। इस अभियोग का आगामी अनुसंधान निरीक्षक मंजीत सिंह राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक द्वारा किया जा रहा है।
       प्रवक्ता राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक ने बतलाया कि के.पी. सिंह, महानिदेशक, राज्य चौकसी ब्यूरो (ह.) पंचकुला व सुभाष यादव, महानिरीक्षक, राज्य चौकसी ब्यूरो (ह) गुरूग्राम के निर्देशन में उक्त अनुसंधान किया जा रहा है। जिनके निर्देशानुसार यदि कोई व्यक्ति, हरियाणा सरकार के किसी भी विभाग में भ्रष्ट कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किसी भी समय स्वयं उपस्थित होकर या टैलीफोन द्वारा राज्य चौकसी ब्यूरो, हरियाणा, मुख्यालय पर टोल-फ्री नं. 1064 व 18001802022 व वाटस अप नम्बर 09417891064, फेस बुक पर http://www.facebook.com/SVBHaryana या पुलिस अधीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक मण्डल रोहतक के कार्यालय के मोबाईल नं. 9050078252 पर दे सकते हैं।
     इनके अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक के नम्बरों 9050008241, 9050008242, निरीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो, उप केन्द्र झज्जर 9050910571, निरीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो, उप केन्द्र सोनीपत 9050910572 पर भी सूचना दे सकते हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: