नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में हनीट्रैप के बड़े मामलों ने हड़कंप मचा कर रख दिया है। देश के बड़े-बड़े लोग हनीट्रैप का शिकार हुए है और करोड़ों लुटा बैठे हैं। युवतियों से मांगी गई राशि ने देने के कारण कइयों पर रेप का आरोप लग चुका है और कई जेल में भी हैं। हनीट्रैप देश का बहुत बड़ा धंधा बन चुका है और अब लगभग देश के 20 राज्यों में ये धंधा फल फूल रहा है। अटल सरकार में मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद भी कई दिनों से जेल में हैं लेकिन ताजा जानकारी मिल रही है कि उन पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को भी गिरफ्तार कर ली गई है। छात्रा के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
छात्रा ने हाईकोर्ट में गिरफ्तार होने से बचने के लिए याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उसे राहत नहीं दिया था। मामले की जांच करे एसआईटी के अधिकारियों के पास पुख्ता सबूत हैं कि लॉ छात्रा अपने साथियों से मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी से पांच करोड़ की मांग कर रही थी और सैकड़ों पर फोन किये थे जबकि अपने साथियों के पास तमाम ऐसे फोन किये थे जिससे साबित हुआ कि छात्र पूर्व केंद्रीय मंत्री से पांच करोड़ मांग रही थी और साथियों की मदद से स्वामी का वीडियो बनाया और पैसे न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल करने की धमकी दे रही थी।
Post A Comment:
0 comments: