फरीदाबाद: ए सी नगर में शहीद भगत सिंह सेवा सदन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता गौरव चौधरी रहे। गौरव चौधरी ने बताया कि वह 'जीते जी रक्त दान और जाते जाते अंग दान' का व्यक्तिगत रूप से पालन करते हैं और यह संस्कार उन्हें उनके दिवंगत भाई विकास चौधरी से मिले हैं | गौरव का कहना था कि अंत में समाज ही समाज के काम आता है और रक्त दान से बढ़कर कुछ भी ऐसा नहीं है जो सच्ची समरसता समाज में घोलने का काम करे | उन्होंने कहा आज की सरकार में समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है | इस तरह के सामाजिक कार्य हमें बार बार याद दिलाते हैं कि हम सब भारतीय हैं और हमारा खून एक है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन , आर टी आई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद, पदमश्री श्री ब्रह्म दत्त , सलीम अहमद , मनोज लोहिया , मोहमद इरफ़ान (मुन्ना),सुनील जुनेजा , मुकेश कपूर , रविकांत , रमेश छाबरा , नरेंदर कटारिया, भूपेंदर सिंह , संदीप कुमार ,रतन कुमार , इदरीस , शकूक अहमद , राजेश शर्मा , मिक्की भाटिया , वैभव , ज़ैनुल हक़ व अन्य अनेक समाज सेवी मौजूद रहे | अंत में गौरव चौधरी ने आयोजकों का धन्यवाद किया व इस तरह के शिविर भविष्य में लगातार लगाने की प्रेरणा दी |
Post A Comment:
0 comments: