नई दिल्ली: खूबसूरत चेहरे देख इंसान भटक जाता है और आज कल के दौर में लटक जाता है। देश के कई राज्यों में हनीट्रैप के मामले हद से ज्यादा बढ़ गए हैं। सांसद, विधायक, आईएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी, उद्योगपति सहित कई तरह के बड़े ब्यापार करने वाले इन हसीनाओं के जाल में फंस चुके हैं। इन लोगों के पास माल बहुत ज्यादा होता है इसलिए हसीनाएं इन्हे अपना शिकार बनाती हैं। मध्य प्रदेश की हनीट्रैप काण्ड ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है।
*हनी ट्रेप...**गिरफ्तार महिलाओं के लैपटॉप और मोबाइल ने उगले कई राज**3 पूर्व मंत्री, दर्जनभर आईएएस-आईपीएस के नाम आए सामने*भोपाल (बिच्छू रोज़ाना)। नगर निगम इंदौर के इंजीनियर पर तीन करोड़ रुपए की अड़ी डालने के... https://t.co/0H7U2fEKoz
— Dr. Santosh Joshi (@DrSantoshJoshi2) September 21, 2019
एटीएस के सूत्रों के मुताबिक इन महिलाओं ने करीब 20 लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उनसे करीब 15 करोड़ रुपए की वसूली की है। किसी से 50 लाख तो किसी से तीन करोड़ रुपए तक की वसूली की गई। इनसे जब्त मोबाइल और 8 सिम की जांच में करीब 90 वीडियो भी मिले हैं। इनमें से 30 वीडियो आईएएस, आईपीएस अफसरों और नेताओं के हैं। पुलिस ने फिलहाल इन्हें रिकॉर्ड में नहीं लिया है। फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इन महिलाओं में जाल में फंसे एक पूर्व सांसद ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया है। इन महिलाओं ने कई लग्जरी कारें खरीद रखीं हैं और हनी ट्रैप में पकड़ी जाने वाली महिलाएं लेट नाइट पार्टियों की शौकीन थीं। इनके मोबाइल फोन में शराब पार्टियों के कई वीडियो मिले। अक्सर शनिवार की रात को हाईवे पार्टी के नाम से इनकी पिकनिक होती रही। ये हैं वो महिलाएं, खबर जारी है।
भोपाल-इंदौर फोरलेन रोड और सीहोर बायपास के रिसोर्ट, होटल या फॉर्म हाउस इसके लिए इस्तेमाल होते थे। इसमें आईएएस-आईपीएस अफसर को भी बुलाया जाता था। पिछले दिनों बुंदेलखंड के एक मंत्री भी पार्टी में पहुंचे थे, जिसकी पोस्ट फेसबुक पर डाली गई थी। इस पोस्ट को मंत्री ने पता चलते ही हटवा दिया था।
एटीएस इन महिलाओं से बारीकी से पूंछतांछ कर रही है और अभी कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे और हो सकते हैं।
भोपाल हनी ट्रैप केस में सामने आए कई राज़ @preetiraghunand pic.twitter.com/TbTZ33ZLzp— News18Hindi (@HindiNews18) September 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: