फरीदाबाद: किसी गरीब की क्या मजाल कि वो अपने छोटे से मकान के बाहर एक फ़ीट का फालतू छज्जा निकाल ले। अधिकारी तुरंत पूरा मकान ही ढहाने पहुँच जाते हैं। अमीरों की बात करें तो शायद उन्हें सरकार ने अवैध निर्माण करने का हक़ दे रखा है। अब युवा समाजसेवी वरुण श्योकंद ने एक बार फिर बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर सवाल उठाया है। वरुण ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि
क्या सही में एक 1 साल लगता है सीएम विंडो पर कार्रवाई करने में और अवैध बैंकट हॉल को सील करने में।। इस बैंकट को अगर सीएलयू लेकर बनाया जाता तो कम से कम 4 करोड रुपए का अतिरिक्त कर सरकार में जमा कराना पड़ता।।
यह शिकायत मैंने 1 साल पहले दी थी पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।। अफसर कहते हैं विधायक जी का है, जब सील करने जाते हैं ईमानदार मुख्यमंत्री जी फोन करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: