चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों की तरीख के एलान के पहले हरियाणा की राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करने लगी हैं। सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने कई उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था अब जजपा ने भी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार को हथीन, पूर्व विधायक रामकुमार गौतम को नारनौंद, पूर्व विधायक अनूप धानक को उकलाना, देवेंद्र कादियान को पानीपत ग्रामीण , राव रमेश को पालड़ी महेंद्रगढ़, कमलेश सैनी को नारनौल और श्याम सुंदर को बावल से टिकट दिया गया है। सत्ताधारी भाजपा की बात करें तो लगभग 60 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग चुकी है।
सोशल मीडिया पर तमाम फर्जी लिस्ट वाइरल हो रही हैं जिनमे सच्चाई बहुत कम है लेकिन एक बात ये सत्य है कि सीएम, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, उद्योग मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की अपनी सीटों से टिकट लगभग पक्की है। इन बड़े नामों के साथ कुछ ऐसे भी नाम जोड़े जा रहे हैं और वाइरल लिस्ट में भाजपा नेता अपने समर्थक नेता का नाम जोड़ उसे शेयर कर रहा है। फरीदबाद लोकसभा क्षेत्र ने अब भी सूत्रों से मिली जानकारी यही है कि पांच नाम ही फ़ाइनल किये गए हैं। फरीदाबाद से उद्योगमंत्री विपुल गोयल और हथीन से विधायक केहर सिंह रावत का नाम टिकट के लिए लगभग पक्का बताया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: