Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पूरे हरियाणा में चल रही है इनैलो के पक्ष में हवा- अर्जुन चौटाला 

Arjun-Chautala-INLD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बाबैन, 19 सितम्बर राकेश शर्मा: लोकसभा कुरुक्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने कहा कि 25 सितम्बर को कैथल में होने वाली रैली एक रिर्काड़ तोड़ रैली होगी। इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला मुख्यरूप से शिरक्त करेंगे। अर्जुन सिंह चौटाला गांव संघौर में ग्रामीणों को 25 सितम्बर को कैथल में होने वाली रैली का न्यौता देने के उपंरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को होने वाली ताऊ देवीलाल की जयंती को सम्मान दिवस के रूप कैथल में मनाया जाएगी और इस रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि कैथल में भी टीचरों के उपर पानी बौछरें मारी गई और इससे पहले चंढ़ीगढ़ में कम्पूयटर टीचरों के ऊपर भी लाठीचार्ज किया गया यह भाजपा सरकार कर्मचारीयों के ऊपर लाठीचार्ज करवाकर अपना तानाशाही रवैईया दिखा रही है। 

उन्होंने कहा कि जजपा व इनैलो का गठबंधन बस सिर्फ चर्चा है और अभय चौटाला खाप महापंचायत का फैसला मानने को भी तैयार है और अभय सिंह ने तो कहा है अजय सिंह जो भी आदेश करेंगे उसे मानने के लिए तैयार हुं अगर कोई आदेश नहीं आता तो इडियन नैशनल लोकदल हमारी मां है इसके लिए हमें जीना भी है और इसके लिए मरना भी है। उन्होंने कहा कि अशोक अरोड़ा के जाने से कोई झटका नहीं लगा है इससे पहले सपंत सिंह भी पार्टी छोड़कर गए थे आज वे अपनी टिकट मागने के लिए लाईनों में लए हुए है और पार्टी ने नेताओं को बनाया है नेताओं ने पार्टी को नहीं। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए तैयार है और पूरे प्रदेश में इनैलो के पक्ष में हवा चल रही है इस विधानसभा चुनाव में इनैलो की सरकार बनना तय है। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी बच्चन कौर बड़शामी, पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी की पुत्रवधु सपना बड़शामी, गगन बड़शामी, युवा इनैलो नेता रजत दूहन, किसान सैल जिलाध्यक्ष रणधीर मथाना, युवा के जिला प्रधान दवेंद्र बड़तौली, महिला विगं की जिलाध्यक्ष सुरजीत कौर, तरसेम सिंह संघौर, संजीव भैणी, तुन खान, बलिन्द्र सिंह, श्योराम महुवाखेड़ी, जसबीर पूनिया, सतपाल मंगौली व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: