फरीदाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्त्ता नगर सोशल मीडिया प्रमुख रवि पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में इतिहास रचा है। 1970 से डूसू का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से शूरू हुआ है। उस समय जीत का आंकड़ा 1974 में अरुण जेटली जी ने 10000 से जीत दर्ज की थी। 2003 में nsui के उम्मीदवार 12000 से अधिक मतो से जीते थे। आज 2019 में अक्षित दहिया 19039 वोटो के साथ जीत दर्ज कर किर्तिमान स्थापित किया है यह जीत दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे ज्यादा मतों से विजय हुई। विचारधारा की लडाई मे ABVP की राष्ट्रवादी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो ने स्वीकारा है।
,ओर उस राष्ट्र विरोधी विचारधारा को जवाब दिया है जो राजनीतिक लाभ के लिए गद्धारो के साथ खडे हो ओर उन्हे सरक्षण देते है। इस अवसर एवीबीपी डीएवी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष जित्ते हरसाना ने कहा ऐतिहासिक जीत से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस मौके पर एबीवीपी फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर छविल शर्मा, हरिश चौधरी, अभिषेक हरसाना, शिवानी कपाशिया, दीपक हरसाना, हेमंत राघव, गौरव गर्ग, सोरव तोमर, संदीप, सुदीप, हिमांशु, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: