Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खट्टर में कंस की आत्मा आई हुई है, हरियाणा वालों खट्टर से गर्दन बचा लो- जयहिन्द

AAP-On-Khattar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

रोहतक | आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने आज रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री खट्टर के अपने ही कार्यकर्ता की गर्दन काटने के बयान पर कहा कि जन- आशीर्वाद यात्रा को जनता का समर्थन न मिलने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरी से बौखला गये है | जिस तरह से ये जनता व अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ बर्ताव कर रहे है उससे साफ़ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री खट्टर सत्ता के नशे में चूर हो चुके है | मुख्यमंत्री में साक्षात कंस की आत्मा आ गई है | यह पहली बार नही हुआ जब मुख्यमंत्री ने किसी के साथ इस तरह से व्यवहार किया है | पहले भी 80 साल के बुर्जुग दम्पति जब अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के पास गये थे लेकिन उन्हें उल्टा जेल में डालनी की धमकी खुद मुख्यमंत्री ने दी थी | अपनी हार को देखते हुए खट्टर साहब अपना आपा खो चुके है | जो कार्यकर्ता इनके झंडे उठाते है, इनके गले में फूल-माला डाल रहे है और ये उनकी ही गर्दन काटने की बात कर रहे है | भाजपा अबकि बार 75 पार नही जनता की गर्दन पर वार करेगी | जेबे तो पहले से ही काटनी शुरू कर दी है | अब अगर सरकार में दुबारा आये तो जनता की गर्दन पर वार करेंगे | हरियाणा वासियों को अब अपनी गर्दन मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा से बचाने की जरूरत है |

प्रदेशाध्यक्ष ने वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब जेल जाने के डर से भाजपा के इशारों पर चल रहे है | पांच साल निकल जाने के बाद उन्हें किसी प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया | महज दस दिन के लिए विपक्ष नेता बनाया गया | मुख्य कमेटी में बाप –बेटे में से किसी को जगह नही मिली | 

जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट – जयहिन्द
रोहतक | प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी 12 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है और जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी | जनता के बीच आम आदमी पार्टी जनता के गले में माला डालने वाली पार्टी है अब जनता को तय करना है कि गर्दन कटवानी है माला डलवानी है |
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: