चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने हरियाणा एचएसएससी क्लर्क एग्जाम की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा पहले ही बेरोजगार है, उनके पास फॉर्म भरने तक के पैसे नही होते ऊपर से खट्टर सरकार ने युवाओं के एग्जाम सेंटर 100 किलोमीटर से भी दूर दिए हुए है | खट्टर सरकार बेरोजगारों को धक्के खिलाने पर उतारू है | हरियाणा में परिवहन व्यवस्था का भट्टा खट्टर सरकार ने पहले ही बैठा रखा है | कैंडिडेटस के पेपर 200 किलोमीटर से भी दूर है ऐसे में अगर कैंडिडेट पेपर देने चला भी गया तो उसे वापिस आने के लिए बहुत धक्के खाने पड़ेंगे | एक बेरोजगार के लिए इतनी दूर का किराया भरना और फिर ऊपर से देर रात तक बसों में धक्के खाना न सिर्फ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है बल्कि उनकी सुरक्षा के साथ भी खट्टर सरकार खिलवाड़ कर रही है | क्या खट्टर सरकार रोडवेज और सरकार का घाटा बेरोजगारों से वसूली करके पूरा करेगी ?
वही प्रदेशाध्यक्ष ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले ही ठप्प पड़ी है ऐसे में लडकियों व् महिलाओं के सेंटर 200 -200 किलोमीटर दूर देना कहाँ की समझदारी है | क्या खट्टर सरकार उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेगी ? आज एक परिवार वाले अपनी बेटियों – बच्चियों को स्कूल –कॉलेज तक अकेले भेजने से डरता है | तो कैसे दो सौ किलोमीटर दूर अपनी बहन – बेटियों को निरंकुश सरकार के भरोसे अकेले भेज दे ? प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अबकी बार युवा वोट की चोट पर खट्टर सरकार से बदला लेंगे |
Post A Comment:
0 comments: